The Sarkari Results

बिहार पुलिस मद्य निषेध सिपाही (Prohibition Constable) भर्ती ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती)- बिहार सरकार ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में ‘मद्य निषेध सिपाही’ के रिक्त पदों पर भारतीय उम्मीदवारों की सीधी नियुक्ति हेतु विज्ञापन संख्या 02/2021 जारी कर दिया हैं। बिहार पुलिस में कुल 365 मद्य निषेध सिपाही के रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं बोर्ड की वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जा कर। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और मेधा शुचि के आधार पर किया जायेगा जिसका वेतनमान लेवल -3 होगा।

महत्पूर्ण तिथि

ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ होने की तिथि (Application Begin Date)19-12-2021
ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि (Last Date For Receiving of Online Application Form )18-01-2022

उम्र सीमा

अभ्यर्थियों की उम्र दिनांक01/01/2021 को “मैट्रिक अथवा समकक्ष” प्रमाण-पत्र के अनुसार निम्नवत् होगी
सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 25 (पच्चीस) वर्ष ।
पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 27 ( सत्ताईस) वर्ष ।
पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 28 (अट्ठाईस) वर्ष ।
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के पुरुषों एवं महिलाओं तथा थर्ड जेन्डर अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उम्र18 (अट्ठारह) वर्ष और अधिकतम उम्र 30 (तीस) वर्ष ।

 -:अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता:-

मद्य निषेध सिपाही के पद के लिए शैक्षणिक अर्हता दिनांक 01/01/2021 तक इण्टरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण अथवा बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा निर्गत मौलवी प्रमाण-पत्र अथवा बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड द्वारा निर्गत शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) प्रमाण-पत्र अथवा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य समकक्ष शैक्षणिक अर्हता होगी।

-:रिक्तिया विवरण:-

कोटिपदों की कुल संख्या
अनारक्षित126
आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए29
अनुसूचित जाति88
अनुसूचित जनजाति06
अत्यंत पिछड़ा वर्ग82
पिछड़ा वर्ग21
पिछड़े वर्गों की महिला13
योग365

भर्ती हेतु महत्वपूर्ण जानकारियाँ

पद का नामपुलिस मद्य निषेध सिपाही (Prohibition Constable)
बोर्ड का नामकेंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती (CSBC)
विभाग का नाममद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग
राज्यबिहार
नियुक्ति के प्रकारसीधी नियुक्ति
कुल पद365
वेतनमानलेवल – 3 [रु 27,700 – 53,000]
आवेदन करने की तिथि19 दिसंबर 2021 से 18 जनवरी 2022 तक
वेबसाइटhttps://www.csbc.bih.nic.in/
सहयता केंद्र[email protected]

 -:अभ्यर्थियों का शारीरिक मापदण्ड:-

1. ऊँचाई 

अनारक्षित एवं पिछड़ा वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम165 सेन्टीमीटर
अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष के लिए न्यूनतम160 सेन्टीमीटर
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए न्यूनतम160 सेन्टीमीटर |
सभी वर्गों की महिलाओं के लिए न्यूनतम155 सेन्टीमीटर

शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा

(दौड़) सभी कोटि के पुरुषों के लिए1 (एक) मील (1.6 कि०मी०) [अधिकतम 6 मिनट में]
(दौड़) सभी कोटि की महिलाओं के लिए 1 (एक) कि०मी० [अधिकतम 5 मिनट में]
(गोला फेंक) सभी कोटि के पुरुषों के लिए16 पौंड का गोला न्यूनतम 16 (सोलह) फीट फेंकना होगा।
(गोला फेंक) सभी कोटि की महिलाओं के लिए12 पॉड का गोला ब्यूनतम 12 (बारह) फीट फेंकना होगा।
(ऊँची कूद) सभी कोटि के पुरुषों के लिएन्यूनतम ऊँचाई 4 (चार) फीट
(ऊँची कूद) सभी कोटि की महिलाओं के लिए न्यूनतम ऊँचाई 3 (तीन) फीट

 सीना (सिर्फ पुरुषों के लिए) 

अनारक्षित (सामान्य) / पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) 86 सेन्टीमीटर (फुलाने के बाद)
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के पुरूषों के लिए 81 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) 86 सेन्टीमीटर (फुलाने के बाद)
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के पुरुषों के लिए79 सेन्टीमीटर (न्यूनतम) 84 सेन्टीमीटर (फुलाने के बाद)
  •  वजन – सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलो ग्राम होना आवश्यक

 -:चयन प्रक्रिया :-

अभियार्थिओं का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदण्ड और शारीरिक योग्यता / दक्षता परीक्षा के अनुसार किया जायेगा।

लिखित परीक्षा – आवेदन-पत्रों के संग्रहण के उपरान्त, आवेदन-पत्रों की संवीक्षा की जायेगी एवं जिन अभ्यर्थियों के आवेदन-पत्र सही पाये जायेंगे, उनके लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा । लिखित परीक्षा का स्तर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की 10वीं कक्षा (Matric) अथवा समकक्ष स्तर का होगा / लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी ।

-:ऑनलाइन आवेदन पत्र शुल्क:-

  • बिहार राज्य के मूल निवासी अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों एवं राज्य के बाहर के अभ्यर्थी चाहे वे किसी भी कोटि/ वर्ग के महिला/ पुरूष हों, के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र का मूल्य 675/- (छ: सौ पचहत्तर) रूपये तथा
  • बिहार राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, राज्य के मूल निवासी सभी वर्ग / कोटि की महिला अभ्यर्थियों एवं थर्ड जेन्डर अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 180/- (एक सौ अस्सी) रूपये है। सभी वर्ग के दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र का मूल्य 180/- (एक सौ अस्सी) रूपये होगा ।
  • उपरोक्त राशि के अतिरिक्त केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) अभ्यर्थियों से कोई राशि नहीं लेगी, किन्तु नेट बैंकिंग (Net Banking) या क्रेडिट कार्ड/रूपे डेबिट कार्ड (Credit/ Rupay Debit Card) प्रयोग करने पर बैंक चार्जेज का वहन अभ्यर्थियों को करना होगा। देश में प्रचलित क्रेडिट कार्ड / रूपे डेबिट कार्ड (Credit / Rupay Debit Card) एवं नेट बैंकिंग (Net Banking) के ट्रॉन्जेक्शन (Transaction) ही अनुमान्य होंगे इसके अतिरिक्त कोई अन्य Payment Mode नहीं होगा।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

मद्य निषेध सिपाही’ के पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की पद्धति अपनायी गयी है। दिनांक 19/12/2021 से ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी। विहित पद्धति एवं प्रक्रिया के संबंध में वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जाकर ‘Prohibition Deptt.’ के Tab पर विस्तार से बताया गया है

महत्वपूर्ण लिंक

Apply OnlineClick Here
Apply Online (Direct Link)Click Here
Applicant LoginClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

बिहार पुलिस मद्य निषेध सिपाही (Prohibition Constable) भर्ती ऑनलाइन आवेदन पत्र 2021

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *