The Sarkari Results

Apple कंपनी का स्थापना कैसे हुआ इसका मालिक कौन है – हिंदी में जाने

Apple कंपनी का स्थापना कैसे हुआ इसका मालिक कौन है–  हेलो दोस्तों मैं संगीता कुमारी आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ। दोस्तों आशा करती हूँ कि आप सभी लोग ठीक होंगे और अपने घर सही सलामत होंगे। आज मैं आपको अपने इस आर्टिकल के जरिए  Apple Company का अविष्कार कैसे हुआ के बारे में बताने वाली हूँ। तो चलिए शुरुआत करते हैं….

Read More:-

Apple Company
Apple Company

तो चलिए दोस्तों आज के इस आर्टिकल में देखते है एप्पल कंपनी का स्थापना कैसे हुआ इसका मालिक कौन है तो चलिए सुरु करते है

Apple Company – का स्थापना कैसे हुआ

साल 1975 में Steve Jobs और उनके दोस्त wozniak Computer बनाने का काम करते थे जिसके लिए इन्होंने Steve Jobs के गैरेज में काम प्रारम्भ किया था.

Company की स्थापना 1 अप्रैल 1976 को अप्रैल फूल डे पर की गई. एप्पल Company की स्थापना में Steve Jobs, Steve Wozniak और Ronald Wayne मौजूद थे. जनवरी 1977 को Company का नाम Apple Company ink कर दिया गया.

इसके बाद 16 April 1977 को wozniak के द्वारा बनाया गया Apple दूसरा Lunch किया गया. जिसके बाद May 1980 को IBM और माइक्रोसॉफ्ट क्र जैसी Company से स्पर्धा के उद्देश्य से Apple तीसरा को Lunch किया गया!

12 दिसंबर 1980 को Apple Company ने अपना IPU Lunch किया. जिसकी कीमत $24 प्रति शेयर थी जिसके बाद Apple एक प्रचलित Company बन गई. जिसकी प्रेजेंट में कीमत $220 प्रति शेयर से भी अधिक है.

वर्ष 1983 में Company ने Apple लिसा Lunch किया था. जिसे ज्यादा कीमत और सीमित Softwere की वजह से Market में नाकामयाबी सहनी पड़ी थी. जिसके बाद वर्ष 1984 में Company ने मैकिन्टौश Lunch किया. जिसके अद्वेर्तिसेमेन्ट के लिए 1.5 Million Dollor
खर्च किये गए थे.

संसार की सबसे बड़ी Technology Company Apple की स्थापना 3 दोस्तों ने मिलकर की थी साल 1976 में अप्रैल के दिन ही हुई थी.स्टीव जॉब्स, स्टीव वोजनियाक और रोनाल्ड वेन ने पर्सनल कम्प्यूटर बनाने के लिए कंपनी की स्थापना किया था

Apple Company – का मालिक कौन है

apple Company की स्थापना 1 अप्रेल 1976 में की गयी थी और इसकी स्थापना Steve Jobs, Steve Wozniak and Ronald Wayne के द्वारा की गयी थी और इसके बाद Ronald Wayne ने Company की शुरुआत होने के बाद अपने सभी शेयर Jobs Or Wozniak को केवल 800 अमेरिकी डॉलर में बेचकर खुद इस Company से अलग हो गए थे.

Steve Jobs का जन्म 24 फरवरी 1955 में अमेरिका में हुआ था और ये एक बेहद ही कुशल Business Man थे व इसके साथ ही वे एक अच्छे डिजाइनर और इन्वेस्टर भी थे पर 5 अक्टूबर 2011 को कैंसर रोग के कारण उनकी मृत्यु हो गयी थी.

Macintosh ( कंपनी के द्वारा बनाये गए ऑपरेटिंग सिस्टम ) की सेल कम होने के वजह से Steve Jobs के बारे में कई अलग अलग प्रकार की बाते होने लगी थी व John Sculley जो की Steve Jobs द्वारा हायर किये गए थे और उस समय ये इस कंपनी के CEO पद पर थे

उन्होंने Steve Jobs को Macintosh डिविशन के जनरल मैनेजर के पद से हटाने का निर्णय ले लिया ओर Company के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर का भी उसके सुझाव को पूरा सपोर्ट मिला इस कारण से Steve Jobs को खुद की बनायीं Company से सितंबर 1985 को इस्तीफा देना पड़ा

Apple किस देश की Company है

इस कंपनी का हेडक्वाटर अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर में स्थित है। Apple के Founder स्टीव जॉब्स स्टीव वॉजनिएक व रोनाल्ड वेन थे। इस कंपनी को Apple Computer के साथ 1 अप्रैल 1976 में लॉन्च किया गया था।

Apple Company – का नाम कैसे पड़ा?

वास्तव में Computer Company का नाम Apple कैसे पड़ा इसकी एक मनोरंजक घटना है। एक इंटरव्यू में स्टीव वॉजनियाक ने बताया कि ड्राइविंग के दौरान स्टीव जॉब्स ने उनसे कहा था कि उन्हें Computer का नाम मिल गया है जो कि Apple होगा।

Apple – की कुल सम्पति कितनी है

एप्पल इंक॰ का लोगो

कुल संपत्ति351,002,000,000 अमेरिकी डॉलर
कुल इक्विटी63,090,000,000 अमेरिकी डॉलर
स्वामित्वबर्कशायर हाथवे

Apple – का लोगो कैसे बना

बहुत साल बाद जब दो Business Man अपनी नई Computer Company को ब्रांड बनाने के लक्ष्य से लोगो खोज में लगे थे, तब उन्हें Computer फील्ड से जुड़े ‘एलेन ट्यूरिंग’ का नाम ध्यान आया और एक सेब की इमेज को उनके लिए भक्तिभाव समझ अपनी Computer का Tread Mark बना दिया।

Apple का लोगो कटा हुआ क्यों है

स्‍टीव जॉब्‍स ने अपने दो साथि‍यों के साथ 1976 में Apple Company की स्‍थापना की। लेकि‍न Company का लोगो 1977 में रॉब जेनेफ ने तैयार कि‍या। इस लोगो को तैयार करके उन्‍होंने एApple के Founder स्टीव जॉब्स को दिखाया। पहली नजर में ही जॉब्स को कटे हुए सेब का यह लोगो भा गया था।

Apple कंपनी का स्थापना कैसे हुआ इसका मालिक कौन है – हिंदी में जाने

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *