The Sarkari Results

Raksha Bandhan पे बहनो को स्पेशल गिफ्ट पैकिंग कैसे करे – Amazing Gift Ideas देखे –

Raksha Bandhan 2022 – हेलो दोस्तों मैं संगीता कुमारी आज के अपने इस आर्टिकल में आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूँ। दोस्तों आज मैं अपने इस आर्टिकल के जरिए रक्षा बंधन पे बहनो को स्पेशल गिफ्ट क्या दे इस आर्टिकल के जरिये बताने वाले है जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े What is its importance in India? के बारे में बताने वाली हूँ। तो चलिए शुरुआत करते हैं…

Read More:-

Raksha Bandhan-का महत्व

रक्षाबंधन का उत्सव हर साल श्रावण महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। इस उत्सव को भाई-बहन के बीच भावुक संपर्क का निशान माना जाता है। उत्सव के दिन बहनें भाई की सुरक्षा की प्राथना करती है ओर भाई को दीप दिखाकर मिठाई खिलाती है ओर चन्दन करने के बाद कलाई पे राखी बांधती है (मौली, रेशमी धागा, कच्चा सूत या कड़े) माना जाता है कि रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने से बुरे ग्रह दूर हो जाते हैं। प्राचीन व महाभारत में भी रक्षाबंधन के पर्व का विवरण मिलता है।

राखी को लेकर कई ऐतिहासिक जिक्र भी किये हैं। जैसे कि सिकंदर की पत्नी ने हिंदू राजा पुरू को राखी बांधकर युद्ध में सिकंदर को न मारने का प्रतिज्ञा लिया, जिसके वजह से पुरू ने सिकंदरको युद्ध में नहीं मरने का निर्णय ले लिए वहीं, चितौड़ के राजा की विधवा रानी कर्णावती ने बहादुरशाह द्वारा हमला करने की खबर मिलने पर मुगल राजा हुमायूं को राखी भेजकर मदद मांगी, जिसकी लाज रखते हुए हुमायूं ने मेवाड़ पहुंचकर बहादुरशाह के विरुद्ध लड़ाई लड़ा।

Raksha Bandhan- पे बहनो के लिए Amazing गिफ्ट आइडिया

अगर आप भी रक्षा बंधन के अवसर पे गिफ्ट को कुछ अलग तरीके से पक्किंग करना चाहती हैं तो आप इस अमेजिंग विचारो का सहायता ले सकते है

गिफ्ट अपना प्यार प्रदर्सन करने का एक सरल तरीका है। कभी किसी स्पेशल अवसर पर तो कभी यूं ही, हम अपनों को तोहफा देना पसंद करते हैं। गिफ्ट आपके मन की फीलिंग को भी सामने वाले व्यक्ति तक पहुंचा देता है और कुछ ऐसी बातों को भी, जिसे संभवतः लफ्जो में बयां कर पाना मुश्किल हो। लेकिन जब आप किसी को तोहफा दे रहे हैं तो कोशिश करें कि उसे देने का तरीका भी अलग हो। मसलन, आप सिर्फ एक अलग तोहफा को ही ना दें, किन्तु उसे पक्किंग करने का विधि भी अत्यंत आकर्षक होना चाहिए।

आमतौर पर, सभी लोग तोहफे को पैकिंग करने के लिए शानदार पैकिंग कागज की सहायता लेते हैं। लेकिन अगर आपके पास पैकिंग कागज नहीं है या फिर आप पैकिंग कागज का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे में आप कुछ अलग सामान की सहायता से भी तोहफे को पैक कर सकते हैं। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपलोगो के साथ कुछ अलग प्रकार का Amazing तोहफे पैकिंग करने का विचार साझा करेंगे तो चलिए देखते है वो Amazing आईडिया-

अखरोट के साथ करें ज्वैलरी की पैकिंग

Akhrot Paking Idea
Akhrot Paking Idea

अगर आप किसी को कोई पेंडेंट या स्टड तोहफे में दे रहे हैं तो ऐसे में उसकी पैकिंग के लिए अखरोट के छिलके की सहायता लिया जा सकता है। ज्वैलरी गिफ्ट बॉक्स बनाने के लिए आपको कुछ सामान की आव्यकता पड़ेगी।

  • खाली अखरोट का ताबूत
  • गोल्ड एक्रिलिक पेंट
  • पेंट ब्रश
  • कॉटन
  • रिबन

ऐसे बनाएं

ये सब सामग्री से गिफ्ट बॉक्स बनाने के लिए सबसे पहले एक खाली अखरोट के खोल के अंदर ऐक्रेलिक पेंट से पेंट करें।

अब आप खोल के अंदर रुई या अनुभूत का एक छोटा सा टुकड़ा रखें।

फिर अपनी ज्वैलरी को अखरोट के टुकड़े पर रखें।

अखरोट के खोल को सेम-सेम एक साथ रखें।

अब, उसके चारों तरफ एक रिबन बांधें और उसको अच्छे से सजाएं।

कॉटन के पट्टी से करें गिफ्ट पैकिंग

Cotton ki Patti Ke Sath Pakking
Cotton ki Patti Ke Sath Pakking

अगर आप अपने तोहफे को एक अनोखे तरीके से पैक करना चाहते हैं तो ऐसे में कॉटन के पट्टी की सहायता ले सकते हैं।

  • क्राफ्ट ग्लू
  • कॉटन पट्टी
  • छोटी स्टायरोफोम गेंद
  • कलरफुल स्ट्रॉ

ऐसे बनाएं

सबसे पहले अपने तोहफे को किसी चमकीले गिफ्ट रैपर की सहायता से पैक कर सकते है।
अब बारी आती है इसे थोड़ा अनोखा स्पर्श देने की। इसके लिए आप स्टायरोफोम बॉल को आधा काटें।
अब इसे फ़ेविकॉन की सहायता से इसे अच्छे से चिपका दें।
कोई कॉटन की पट्टी को 1 तरफ से गुदगुदा भाग को काटें।
कॉटन पट्टी के कटे हुए भाग को स्टायरोफोम बॉल में डालें जिसे आपने गिफ्ट बॉक्स से चिपकाया था।
अब पतली डंडी बनाने के लिए स्टायरोफोम बॉल के नीचे पैकिंग कागज पर एक रंगीन स्ट्रॉ चिपकाएं।
यह एक बहुत ही अलग ओर अनोखे विधि है आपका सबसे अनोखा ढंग से गिफ्ट पैकिंग करने का तरीका बहुत ही भावुक ओर प्यारा लगेगा

बल्ब से करें गिफ्ट पैकिंग

Bulb ke sath paking idea
Bulb ke sath paking idea

पुराने बल्ब और तार भी आपके गिफ्ट पैकिंग को एक अनोखा लुक देने में सहायता कर सकता हैं। इसके लिए आपको बहुत ही कम वस्तुओ की आवस्यकता पड़ेगी।

  • पुराना बल्ब
  • कैंडी
  • सजावटी तार या रिबन

ऐसे बनाएं

सबसे पहले पुराणे बल्ब को खोलें।

अब इसमें से तारों और फिलामेंट को अंदर से हटा दें।

इसे अच्छी तरह उल्टा करके साफ कर लें।

अब इस कैंडी व अन्य आइटम्स से भारें।

अब इसके बेस को फिर से जोड़ें।

इसके बाद, सजावटी तार या रिबन का एक टुकड़ा थ्रेड करें।

अपने गिफ्ट के चारों ओर तार या रिबन बांधें।

आपका यह छोटा सा कदम आपके गिफ्ट को और भी अधिक दिलचस्प ओर प्यारा बनाएगा।

तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमलोग देखे की रक्षा बंधन पे बहनो को एक अलग तरीका से गिफ्ट पैकिंग करके के कैसे दे हमे पूरा विस्वास है आपलोगो को इस आर्टिकल से गिफ्ट पैकिंग करने का आईडिया मिल गया होगा

Raksha Bandhan पे बहनो को स्पेशल गिफ्ट पैकिंग कैसे करे – Amazing Gift Ideas देखे –

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *